BARAN // जिला निर्वाचन अधिकारी ने की उप चुनाव के कार्यों में प्रगति की समीक्षा

BARAN – जिला निर्वाचन अधिकारी ने की उप चुनाव के कार्यों में प्रगति की समीक्षा अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव 2025 के तहत चुनाव संबंधी कार्यों की समयबद्ध सम्पादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गठित सभी चुनाव प्रकोष्ठों के निर्धारित कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी उन्हें सौंपे गए कार्य दायित्वों को पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया व सुगम मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रबंध किए जाएं। उन्होंने मतदान समाप्ति के पश्चात ड्यूटी से मुक्त हुए महिला कार्मिकों को घर तक पहुंचने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
BARAN – जिला निर्वाचन आईटी प्रकोष्ठ को निर्देशित किया कि सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही एप पर मिलने वाली शिकायतों के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग की जाए। वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ को जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी करने के संबंध में निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ को धारा 163, सभाआंे तथा रैलियों, सुविधा एप व अन्य आवश्यक कानून व्यवस्थाओं के संबंध में तथा जिला परिवहन अधिकारी को वाहनों की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। मीडिया प्रकोष्ठ को विभिन्न चैनलों की खबरों पर निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूूज, एआई जनरेटेड सामग्री, राजनीतिक विज्ञापन एवं चुनाव प्रचार संबंधी विभिन्न गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए।
BARAN – जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में गश्तीदलों को पूर्ण सक्रिय रहकर संदिग्ध वाहनों व स्थानांे पर सघन चैकिंग कर अवैध सामग्री व धन राशि की धरपकड़ करने के कड़े निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों से समयबद्ध प्रकोष्ठों के तहत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलेट संबंधित तैयारियां करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी एवं एडीएम जब्बर सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी योगेंद्र शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगा ‘यूनिटी मार्च’