BARAN// बहादुर कांस्टेबल ने पिस्तौल तानने के बावजूद पीछा कर दो मुख्य आरोपियों को मौके पर ही दबोचा

BARAN// शहर के मेला ग्राउंड में मंगलवार, 4 नवंबर 2025 की शाम को एक सनसनीखेज वारदात में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि घटना 4 नवंबर 2025 को शाम करीब 7.30 बजे हुई। पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मौके से ही दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
BARAN// कांस्टेबल ने जान पर खेलकर दो मुलजिम दबोचे प्रेस नोट के अनुसार, थाना कोतवाली के कांस्टेबल ताहिर खान गश्त करते हुए मेला ग्राउंड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें फायरिंग होने व एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना मिली। कानि. ताहिर जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्ति एक युवक पर चाकुओं से वार कर रहे थे। कांस्टेबल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो एक आरोपी ने उन पर पिस्तौल तान दी और उन्हें आगे बढ़ने से रोका। इसके बाद, पुलिस के पकड़े जाने के डर से तीनों आरोपी अपने हथियार— देशी कट्टा, पिस्तौल और चाकू मौके पर छोड़कर भागने लगे।
कांस्टेबल ताहिर खान ने तुरंत उनका पीछा किया और दो आरोपियों, सद्दाम बाबर व लक्की उर्फ रेहान को मौके पर ही दबोच लिया।घायल शाहरुख खान पुत्र मोहम्मद उस्मान (30 वर्ष) निवासी ओढपुरा बस्ती को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
SAWAI MADHOPUR// रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
TONK// आज जिले के बाल चित्रकारों ने शीट पर उकेरें अपने भाव