The Chanakya TV Rajasthan

BARAN // जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 BARAN // मतदान की तैयारियों का लिया गया जायजा

BARAN
BARAN

BARAN – अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत सोमवार रात्रि को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अकेड़ी, थामली, विजयपुर सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों से बातचीत की।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर की गई बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, रोशनी, सुरक्षा एवं संचार सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं तथा मतदाताओं को कतारबद्ध होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

तोमर ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और उन्हें 11 नवम्बर, मंगलवार को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है और हर पात्र मतदाता को इसमें भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान दल सोमवार शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए हैं। मंगलवार प्रातः 5 बजे से मॉक पोल किया जाएगा, इसके बाद प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक विधिवत मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version