BARAN // मूल्यांकन अधिकारी के नेतृत्व में सिंचाई परियोजनाओं का विस्तृत मूल्यांकन

बारां में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) वित्तपोषित मध्यम/लघु सिंचाई परियोजनाओं एवं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण कार्यों का विभागीय निर्देशानुसार विस्तृत मूल्यांकन किया गया। यह निरीक्षण मूल्यांकन अधिकारी अरविन्द कुमार मीणा तथा अनुसंधान अधिकारी विनोद कुमावत के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मूल्यांकन दल ने पार्वती नदी पर जोगीदह, लक्ष्मीपूरा, गणेशपुरा ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में एनीकेट निर्माण कार्य एवं छबड़ा में बैथली सिंचाई परियोजना की नहरों का मरमत कार्यों सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर परियोजना अंतर्गत बने निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता, उपादेयता तथा सिंचाई क्षमता का गहन अवलोकन किया। दल ने किसानों से संवाद कर सिंचाई संरचनाओं के उपयोग, उनसे प्राप्त हो रहे लाभ, जल उपलब्धता और फसल उत्पादन में आए सुधार के संबंध में फीडबैक लिया। मूल्यांकन अधिकारी ने बताया कि इन संरचनाओं के बन जाने से सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी, फसल चक्र में सुधार और कृषि आय में वृद्धि होगी।
निरीक्षण टीम ने यह भी जाना कि कुछ क्षेत्रों में जल निकासी, स्टोरेज क्षमता और संरचनाओं के नियमित रखरखाव से संबंधित चुनौतियाँ सामने आ रही हैं, जिनके समाधान हेतु आवश्यक सुझाव विभाग को भेजे जाएंगे।इस मौके पर पवन पांचोल, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन, जेईएन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। टीम ने सभी कार्यों का दस्तावेजी सत्यापन कर आगे की रिपोर्ट विभाग जयपुर को प्रेषित करेंगे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण