The Chanakya TV Rajasthan

BARAN // किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं — सिंघवी

किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं — सिंघवी
किसान से मारपीट करने वाला JEN निलंबित

BARAN – छबड़ा में किसान के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) ने अधीनस्थ कर्मचारी जूनियर इंजीनियर रजनीश चांवला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोमवार को छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने इस प्रकरण को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मुलाकात कर संबंधित कर्मचारी पर कठोर व त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। सिंघवी की मांग के उपरांत मामले को गंभीर मानते हुए जेवीवीएनएल ने कर्मचारी विनियम, 1962 के तहत निलंबन आदेश जारी कर दिया।

 

BARAN
BARARN – विधायक सिंघवी ने कहा कि सरकार किसानों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा किसान के साथ दुर्व्यवहार, दुराचार या मारपीट जैसी घटनाएं किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकतीं। सरकार ने सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, बारां को निर्देशित किया है कि वे दो दिनों के भीतर आरोप-पत्र (चार्जशीट) का मसौदा और संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करें, ताकि आगे की विभागीय कार्रवाई समयबद्ध रूप से पूरी हो

 

https://www.facebook.com/

https://x.com/tv_chanaky5736

टोंक से अशोक शर्मा ‌की रिपोर्ट

BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

 

Exit mobile version