BARAN // विधानसभा उप चुनाव से पहले बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई

BARAN – आगामी विधानसभा उप चुनाव 2025 को निष्पक्ष और भय मुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शस्त्र प्रहार” को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तार मध्य प्रदेश के गुना से जुड़े पाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन व वृताधिकारी बारां ओमेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
यूं हुआ खुलासा थानाधिकारी योगेश चौहान की टीम गश्त पर थी, जब आरके गार्डन के पीछे कुबेर धाम कॉलोनी रोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसकी पहचान राहुल उर्फ रैपर पुत्र घनश्याम, निवासी गांधी कॉलोनी बारां के रूप में हुई, जिसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत राहुल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में प्रकरण संख्या 602/2025 दर्ज किया। पूछताछ में उगले राज मामले की तह तक जाने के लिए गिरफ्तार अभियुक्त राहुल का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस की सघन पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि उसने यह कट्टा व कारतूस अब्दुल अरशाद व राजा से खरीदे थे।
BARAN – इस महत्वपूर्ण जानकारी पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छबड़ा उप कारागृह से अब्दुल अरशाद उर्फ आशु पुत्र अब्दुल हमीद और राजा पुत्र अल्लादीन (दोनों निवासी छबड़ा) को प्राप्त किया। अनुसंधान के उपरान्त दोनों को भी धारा 5/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। गुना से होती थी सप्लाई पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों गिरफ्तार मुलजिमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अवैध देशी कट्टों की यह खेप राज व अरबाज निवासी गुना (म.प्र.) से खरीद कर लाये थे। प्रकरण में अब अन्तर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सप्लायर राज व अरबाज की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
BARAN – ये हुए गिरफ्तार * राहुल उर्फ रैपर (26 वर्ष) पुत्र घनश्याम, निवासी गांधी कॉलोनी, बारां * अब्दुल अरशाद उर्फ आशु (20 वर्ष) पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी अलीगंज मोहल्ला, छबड़ा * राजा (24 वर्ष) पुत्र अल्लादीन, निवासी टावर कॉलोनी, छबड़ा कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाधिकारी योगेश चौहान, साईबर सैल प्रभारी स.उ.नि. जगदीश चन्द्र शर्मा, स.उ.नि. बनवारीलाल, स.उ.नि. धनराज सिंह, स.उ.नि. मोहम्मद रफीक, हैड कानि. अमरचन्द, हैड कानि. पवन कुमार व हैड कानि. हरीश भाटी की सराहनीय भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
Tonk// टोंक में दीपोत्सव के मौके पर नेताओं से मिली भाजपा टीम