BARAN // अटरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना से मिली सफलता

BARAN – जिला पुलिस अधीक्षक बारां, अभिषेक अंदासु ने बताया कि अटरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, दिनांक 06.12.2024 को फरियादी राजेन्द्र कुमार निवासी मेरमाचाह ने पुलिस थाना अटरू पर एक रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 05.12.2024 को फरियादी की पुत्री लाली ने अपने घर के कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर साड़ी का फंदा बनाकर छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
BARAN – इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना अटरू पर प्रकरण संख्या 393/2024 धारा 108 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। विशेष टीम ने किया आरोपी को काबू मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां राजेश चौधरी के सुपरवीजन और वृताधिकारी अटरू पुश्पेन्द्र आढा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। गठित टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी गई, परन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस टीम ने हार न मानते हुए तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना संकलन के आधार पर कड़ी मेहनत व परिश्रम किया।
इसके फलस्वरूप घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवकी उर्फ देवकीनन्दन (23 वर्ष) पुत्र हेमराज जाति मीणा, निवासी बामला (पुलिस थाना बारां सदर) को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली गठित टीम में निम्नलिखित अधिकारी व जवान शामिल रहे: कल्याण सिंह, उ०नि० थानाधिकारी थाना अटरू सुरेन्द्र, कानि० पुलिस थाना अटरू मोहनलाल, कानि० पुलिस थाना अटरू |
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// टोंक में भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, कई यात्री घायल