The Chanakya TV Rajasthan

BARAN // अंता विधानसभा उपचुनाव 2025

BARAN // आपके मतदान से लोकतंत्र होगा सशक्त

BARAN
BARAN

BARAN – जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से विश्व बचत दिवस के अवसर पर मांगरोल स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बैंक कर्मियों एवं उपस्थित जन को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प कराया। इस दौरान स्वीप सहप्रभारी अमित भार्गव ने निर्वाचन के ऑनलाइन एप्लीकेशंस से परिचित करवाकर उन्हें डाउनलोड करवाया तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पंजीयन करने के साथ अपने ईपिक में संशोधन करने की प्रक्रिया बताई।

BARAN – साथ ही सीविजिल ऐप द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने पर 100 मिनट में समाधान पाने की प्रक्रिया समझाई, वहीं केवाईसी ऐप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया। दिव्यांगजन को सक्षम ऐप के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही 85 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग की सुविधा से अवगत कराया तथा अपने परिचित जन को भी इन ऑनलाइन एप्लीकेशंस के बारे में बताने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान सेवा प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा, फील्ड अधिकारी दिलखुश मीणा, पीओ राहुल छितरोलिया, वरिष्ठ सहायक विनोद मीणा, सहायक वंशिका मीणा, रामप्रसाद मीणा, संजय कुमार स्वीप सदस्य रामचरण मीणा, बैंक ऑफिशियल्स एवं ग्राहक मौजूद,

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

TONK// टोंक में भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, कई यात्री घायल

Exit mobile version