JAIPUR // जयपुर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री गलता में आज एक बड़ी सौगात मिली
JAIPUR – आधुनिक गौशाला का सोमवार को संसदीय कार्य विधि एवं न्याय मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने फीता काटकर लोकार्पण किया।उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला कलेक्टर को गलता तीर्थ का प्रशासक बनाए जाने के बाद यह स्थल लगातार पौराणिक गौरव की ओर आगे बढ़ रहा है और इसे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर एवं तीर्थ प्रशासक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप गलता तीर्थ को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुरानी जर्जर गौशाला की जगह आधुनिक गौशाला का निर्माण इसी दिशा में बड़ा कदम है। एडीएम चतुर्थ आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिनोवा कैपिटल के 25 लाख रुपये के सीएसआर फंड से

लगभग 4500 वर्गफुट क्षेत्रफल में मात्र चार महीनों में यह गौशाला तैयार की गई है,
जिसमें 80 से 100 गायों के रहने की उत्तम व्यवस्था रखे गए हैं।सामाजिक न्याय विभाग की ओर से विशेष योग्यजनों को
5 श्रवण यंत्र,2 स्मार्ट फोन,4 व्हीलचेयर,2 बैसाखी वितरित की गईं।
JAIPUR – इस मौके पर फिनोवा कैपिटल के एमडी-सीईओ मोहित साहनी,
नगर निगम, देवस्थान विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में गौसेवक मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
ALWAR// भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण की पहल
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित