The Chanakya TV Rajasthan

RAJASAMND // 18 को होगा क्रेडिट कैंप 

RAJASAMND // राजीविका की जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला सम्पन्न

RAJASAMND
RAJASAMND

RAJASAMND – राजसमंद में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजीविका परियोजना की ओर से जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन लक्ष्मी गार्डन, राजसमंद में किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा, डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर, आरसेटी निदेशक राकेश गुप्ता और मुख्य प्रबंधक एसबीआई मुकुंद भाटी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में डॉ. सुमन अजमेरा ने कहा कि राजसमंद की राजीविका टीम सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है और बैंकों के सहयोग से समूहों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर 2025 को क्रेडिट लिंकेज कैंप आयोजित होगा, जिसमें बैंकर्स और राजीविका कार्मिक मिशन मोड में कार्य करते हुए स्वयं सहायता समूहों के ऋण स्वीकृत करवाएंगे। साथ ही जिले की 74 हजार दीदियों को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सभी बैंकों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

RAJASAMND

RAJASAMND – कार्यक्रम में बैंक सखी निर्मला शर्मा ने अपनी केस स्टडी प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे 2017 में राजीविका से जुड़ीं और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर एसबीआई सालौर में बैंक मित्रा के रूप में कार्य कर रही हैं। वे वित्त सखी, बैंक मित्रा एवं स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में भी कार्यरत हैं और आज लखपति दीदी बन चुकी हैं। डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन ने कहा कि हर समूह सदस्य लखपति बने, इसी विजन के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा 1992 में शुरू की गई एसएचजी क्रेडिट लिंकेज पहल लगातार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने डिजिटल फाइनेंस की विस्तृत जानकारी भी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई ने समूह ऋण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए लंबित फाइलों का निस्तारण कर अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने की बात कही। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना में सभी राजीविका सदस्य महिलाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लखपति दीदी योजना में सर्वाधिक सदस्य ऋण स्वीकृत करने पर इंडियन बैंक को सम्मानित किया गया।

RAJASAMND

राजीविका जिला प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) कमल कुमार मारू ने पीपीटी के माध्यम से आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार राजीविका समूहों के बैंक ऋण प्रक्रिया, समूहों के पंचसूत्र नियमों, जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन, डिजिटल फाइनेंस, इंटरप्राइजेज फाइनेंस, मुद्रा लोन, महिला निधि ऋण, बीसी कमेटी एवं बैंक सखी के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। आरसेटी डायरेक्टर ने जनरल बैंकिंग संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं से आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर महिला सशक्तिकरण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यशाला में वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बैंक सखी, बीमा सखी, बीसी सखी, सीआरपी एवं वित्त सखी द्वारा पांच प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई मुकुंद भाटी, क्लस्टर हेड एचडीएफसी बैंक–राजसमंद अंकित यादव, भीम–गीता तीर्थानी, रिजनल हेड सेल्स आईसीआईसी बैंक–राम गौड़, जिले के विभिन्न बैंकों के 71 बैंक प्रबंधक, राजीविका कैशियर रवि शंकर तिवारी, मुकेश नवल, महिला निधि रिजनल मैनेजर रणजीत नागर, सभी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, असिस्टेंट मैनेजर, पीए-एमआईएस, ब्लॉक तकनीकी समन्वयक–फॉरवर्ड लिंकेज, एरिया कोऑर्डिनेटर एवं बैंक सखी सहित राजीविका स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर और प्रिया चारण द्वारा किया गया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version