The Chanakya TV Rajasthan

RAJASAMND // राजीविका की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित 

RAJASAMND // खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा जेंडर संबंधी विषयों पर किया जागरूक

RAJASAMND
RAJASAMND

RAJASAMND – राजसमन्द में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा जेंडर संबंधी विषयों पर जागरूक करने हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरी ने स्वागत उद्बोधन के साथ की। उन्होंने जिले में राजीविका द्वारा संचालित सामाजिक एवं आर्थिक पहलों की जानकारी साझा की तथा जेंडर और वीपीआरपी से जुड़े मुद्दों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देते हुए विभागों से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की।

RAJASAMND – बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि राजीविका महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ लिंग भेद, पोषण तथा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण सखी और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आपसी समन्वय से विभागों से सहयोग लेते हुए कार्य करें तथा अपने अनुभव साझा करें, जिससे गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। जिला पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा सखी के माध्यम से सतत सहयोग का आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को फील्ड स्तर पर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देश जारी करने की बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने कहा कि राजीविका के जिन कार्यालयों को सरकारी भवनों की आवश्यकता है, उनके लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला कलक्टर को भेजे जाएं ताकि कार्यालयों को स्थायित्व मिल सके।बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, मार्गदर्शी बैंक, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पशुपालन, महिला अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके साथ ही राजीविका जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर, मनीष मेवाड़ा, DRC हेड प्रीति लोधा, जिला लेखाकार हेमंत छीपा, सभी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, चयनित पोषण सखियां एवं GRC RP भी उपस्थित रहे।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

राजसमन्द से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version