The Chanakya TV Rajasthan

RAJASAMND // प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान: राजसमंद के प्रतापपूरा में “जादुई जगह – हमारा पुस्तकालय” का शुभारंभ

 RAJASAMND // पुस्तकें न सिर्फ़ ज्ञानवर्धक, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक, ये ज्ञान का अमूल्य भंडार, आज के दौर में पढ़ने की संस्कृति महत्वपूर्ण

RAJASAMND
RAJASAMND

RAJASAMND – बच्चों में “पढ़ने की संस्कृति” को विकसित करने और प्रत्येक बच्चे में पठन व लेखन दक्षता का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के अंतर्गत आज जिले भर में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रतापपुरा में “जादुई जगह – हमारा पुस्तकालय” नामक मॉडल लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला कलेक्टरअरुण कुमार हसीजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हसीजा ने मॉडल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए विद्यालय का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनके अनुभव जाने।

उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम पढ़ेंगे तो बच्चे पढ़ेंगे”, इसलिए पुस्तकालयों को रोशन करना और बच्चों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालयों में पठन वातावरण सुदृढ़ करने में भामाशाहों के सहयोग की महत्ता पर भी बल दिया।

RAJASAMND

RAJASAMND – कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम गौड़ ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में आज मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सीएमएफ–टाटा ट्रस्ट्स के तकनीकी सहयोग से राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना के तहत जिले के 101 विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं एवं शिक्षकों के लिए बाल पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है।

इस पहल का उद्देश्य बच्चों में समझ के साथ पढ़ने, आनंदपूर्वक पढ़ने की आदत विकसित करना और पठन संस्कृति को सशक्त बनाना है। विद्यालय की संस्थाप्रधान श्रीमती संतोष सैनी ने बताया कि विद्यालय में जीवंत एवं सक्रिय पुस्तकालय के निर्माण हेतु सीएमएफ–टाटा ट्रस्ट्स एवं भामाशाहों के सहयोग से लाइब्रेरी कक्ष का नवीनीकरण और रचनात्मक चित्रकारी की गई है।

विद्यार्थियों की पुस्तकालय समिति के सहयोग से नियमित रूप से बुक टॉक, रीड अलाउड, किताब पर चर्चा, कविताएँ आदि गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत और पाठ्यक्रम से जुड़ाव बढ़ा है। कार्यक्रम में राजसमंद ब्लॉक की सीबीसीओ उषा टेलर और पीईईओ सीमा गहलोत ने अभिभावकों को संबोधित कर शिक्षा विभाग की योजनाओं से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भामाशाह बंकेश सनाढ्य और विशाखा तिवारी ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए कृष्णभोग का योगदान दिया, जबकि मोड़ी राम द्वारा विद्यालय हेतु फर्नीचर की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य नवीन नंदवाना, भेरूलाल कुमावत, शिक्षकों राजेश गुर्जर, विनोद गौड़, श्रीकृष्ण माली, आशा साहू, इंद्रा, कंचन शिशोदिया एवं सीएमएफ प्रतिनिधि दिलीप शर्मा सहित समुदाय के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान की दिशा में शिक्षा के प्रति समुदाय की भागीदारी को और सशक्त बनाने वाला प्रेरणादायी उदाहरण सिद्ध हुआ।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

 

DUDU// सरदार पटेल डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (SPCDF) द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती का उत्सव

BANSWARA// कुशलगढ़ में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन

 

Exit mobile version