Site icon The Chanakya TV Rajasthan

RAJSAMAND // प्रशासन और संघ प्रतिनिधियों के बीच बैठक में हुआ हंगामा,

 RAJSAMAND // राजसमंद जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 15वीं बैठक आयोजित,

RAJSAMAND

राजसमंद जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 15वीं बैठक आज समिति अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुर्जर की अध्यक्षता में सरस डेयरी प्लाट पर आयोजित हुई। बैठक में डेरी के प्रबंध संचालक अनिल कुमार बराला सहित संघ के 12 सदस्य मौजूद रहे। जो 9 बिंदुओं के एजेंट पर आयोजित बैठक के पहले बिंदु पर ही प्रशासन और संघ सदस्यों के बीच हंगामा हो गया।

जिसमें एक टेंडर को फिर से शुरू करने के कारण संघ को हुए प्रतिवर्ष 55 लाख रुपए के नुकसान और अस्थाई कर्मचारियों में से स्थानीय लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने के अलावा काम से निकलने को लेकर दोनों पक्षों में जोरदार बहस हो गई। आपसी सहमति के साथ ही दो माह में राजसमंद के इस दुग्ध उत्पादक प्लांट को शुरू करने और विभिन्न योजनाओं के द्वारा पशु पलकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में सहकारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर सहित सभी सदस्य भोजन छोड़कर चले गए।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140 

पूजा गुर्जर राजसमंद की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version