The Chanakya TV Rajasthan

SAWAI MADHOPUR// सवाई माधोपुर में महात्मा गांधी विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

SAWAI MADHOPUR// “प्रखर राजस्थान 2.0” के तहत बहरावंडा खुर्द में शिक्षा गुणवत्ता पर हुआ मंथन

महात्मा गांधी विद्यालय में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्न
महात्मा गांधी विद्यालय में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्न

SAWAI MADHOPUR – सवाई माधोपुर ज़िले के बहरावंडा खुर्द स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आज विशाल मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। यह बैठक राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “प्रखर राजस्थान 2.0” कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।

SAWAI MADHOPUR – बैठक के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की जानकारी उनके अभिभावकों को दी गई। साथ ही अभिभावकों से विद्यार्थियों के समग्र विकास को लेकर सुझाव भी लिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रीना मीणा ने की। उन्होंने कहा कि यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें अभिभावकों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी नरेंद्र मीणा द्वारा किया गया। बैठक में सभी अभिभावक और विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

BARI// सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी “मैराथन का हुआ आयोजन

TONK// कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता का स्वागत — बोले, “सबका साथ, सबका विकास” हमारा लक्ष्य

 

 

 

Exit mobile version