SAWAI MADHOPUR// अमीन खान की मौत के बाद NSUI नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी पर बने बगीणा रपट पर एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार शाम दोंदरी निवासी अमीन खान बाइक से रपट पार कर रहा था, लेकिन पानी की तेज आवक के कारण फिसलकर वह बह गया। अंधेरा अधिक होने की वजह से तत्काल रेस्क्यू नहीं हो सका। आज सुबह रेस्क्यू टीम ने अमीन खान का शव बरामद कर लिया। मौके पर चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस रपट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। कई बार स्थानीय लोगों और मीडिया, खासकर चाणक्य न्यूज ने भी इस जगह को लेकर प्रशासन को आगाह किया था कि किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका है, लेकिन इसे नज़रअंदाज कर दिया गया।
SAWAI MADHOPUR// अब झौपड़ा निवासी और NSUI के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय नारेड़ा ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत झौपड़ा के अंतर्गत बगीणा गांव में बनास नदी पर बना बगीणा-ऐचेर रपटा काफी नीचा है। रपट पर न तो रेलिंग लगी है, न ही पानी छोड़ने की सूचना समय पर दी जाती है। साथ ही वहां कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं किया जाता, जिस कारण हर साल बारिश के दिनों में पानी की आवक बनी रहती है और हादसे लगातार होते रहते हैं।
अजय नारेड़ा ने मुख्यमंत्री से तत्काल आपातकालीन तौर पर रपट पर रेलिंग लगवाने और पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/people/The-Chanakya-Tv-Rajasthan/61580815528140/
SAWAI MADHOPUR// रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
BARAN// कवाई में गूंजी ‘शबरी भक्ति’ – झूठे बेरों का प्रसंग देख दर्शकों की आंखें नम हुईं