The Chanakya TV Rajasthan

TONK// टोंक में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कांग्रेस की बैठक

TONK// हरिप्रसाद बेरवा बोले – लोकतंत्र बचाने के लिए सजग रहना होगा

कांग्रेस की रणनीतिक बैठक
कांग्रेस की रणनीतिक बैठक

TONK// मतदाता सूची पुनरीक्षण के S I R को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टोंक पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई ।मीटिंग में मुख्य रूप से टोंक विधानसभा संगठन प्रभारी डॉक्टर सुमित गर्ग ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों को चुरा कर सत्ता पर काबिज हो गई है।

उन्होंने कहा कि अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें सजक और जागरूक रहना पड़ेगा ।इस समय कांग्रेस की देश को बहुत जरूरत है क्योंकि वह चोरी हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है । उन्होंने s i rको लेकर कहा कि बीएलओ घर घर जाकर लोगो के फार्म भरवा और आम जनता को जागरूक करें।

TONK// जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण के काम को हमें एक मिशन के रूप में करना है संगठन महासचिव दिनेश चौरसिया सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक़ विजय बहादुर सिंह पार्षदमहमूद शाह, शब्बीर अहमद जय नारायण मीणा बरकत हसीन,ओसाफ खान आमिर फारूक अजमल देवपुरा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा फौजु राम मीणा मनिंदर बेरवा अशोक महावर सीपी मेहता शिक्षक प्रकोष्ठ इम्तियाज़ खान मूलचंद बेरवा शैलेश गुर्जर गोपाल चौधरी अजीज कुरैशी बजरंग लाल वर्मा,हुसैन कायमखानी शौकत कायमखानी शैतान सिंह गुर्जर सोनवा मोहम्मद कमर पार्षद रामलाल संडीला,मुजाहिद अब्बासी मनीष चौकी फिरोज नागोरी जहांगीर खान शिवराज मीणा नवीन कुमार बेरवा इमरान पहलवान आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित है।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/people/The-Chanakya-Tv-Rajasthan/61580815528140/

TONK// टोंक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

 

 

Exit mobile version