TONK // बिजली विभाग के स्टोर कीपर दीपक को एसीबी की टीम ने 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

टोंक बिजली विभाग के स्टोर कीपर दीपक को एसीबी की टीम ने 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी झाबर मल ने बताया कि आरोपी स्टोर कीपर पर फरियादी किसान को ट्रांसफार्मर देने के बदले दस हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था ।
लेकिन फरियादी रिश्वत नहीं देना चाहता था। फरियादी की शिकायत पर स्टोर कीपर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई । व फरियादी से स्टोर कीपर आठ हजार रुपए मेराजी हुआ जिस पर एसीबी टीम ने फरियादी को केमिकल लगीं राशि को लेकर बिजली विभाग भेजा जहां स्टोर कीपर को राशि देकर बाहर आया तो एसीबी की टीम ने स्टोर कीपर दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।व आठ हजार रुपए की राशि बरामद की हैं। एसीबी ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित