The Chanakya TV Rajasthan

TONK // यादव अहीर महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष रमेशचंद यादव की अध्यक्षता में कृष्ण यादव छात्रावास में आयोजित

TONK // यादव अहीर महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष रमेशचंद यादव की अध्यक्षता में कृष्ण यादव छात्रावास में आयोजित

TONK
TONK

टोंक में यादव अहीर महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष रमेशचंद यादव की अध्यक्षता में कृष्ण यादव छात्रावास में आयोजित की गई । बेठक में समाज में सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए चर्चा की गई। बैठक में हनुमान यादव पचेरिया गादोपत की ओर से बावड़ी माताजी तहसील टोडा रायसिंह में स्वयं के खर्च पर 31जोडो का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के प्रस्ताव को बैठक मे उपस्थित समाज के लोगो ने स्वीकृति प्रदान की है ।

TONK

समाज सेवी बजरंग यादव ने बताया कि आगामी 5फरवरी 2026को बावड़ी माताजी पर भामाशाह हनुमान यादव के स्वयं के खर्च पर 31जोडो का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होना संभावित है।

जिसमें यादव समाज का शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण सहयोग रहेगा। उक्त सम्मेलन की दिनांक 13 नवम्बर 2025को यादव समाज की तरफ से अनुमति प्रदान की जा चुकी है ।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version