Site icon The Chanakya TV Rajasthan

TONK // नहरों में पानी की कमी से परेशान किसान, टोरड़ी सागर से तुरंत पानी छोड़ने की मांग

TONK //  नहरों में पानी की कमी से परेशान किसान, टोरड़ी सागर से तुरंत पानी छोड़ने की मांग

TONK

TONK  -ग्राम पंचायत हमीरपुर, अंधियारी, इंदोकिया और लाम्बा कला के ग्रामीणों ने गोर्वधन जाट के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि टोरड़ी सागर से नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण क्षेत्र के गांवों में सिंचाई पानी की भारी कमी बनी हुई है। इससे किसानों की अच्छी सरसों की फसल की बढ़ोतरी रुक गई है, और समय पर पानी नहीं मिलने पर पूरे सीजन की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि 25 नवंबर 2025 से टोरड़ी सागर की नहरों (मिडल कैनाल) में अनिवार्य रूप से पानी छोड़ा जाए, ताकि सरसों की फसल को समय पर सिंचाई मिल सके और किसान नुकसान से बच सकें।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version