TONK // संविधान दिवस पर टोंक में कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि”
संविधान दिवस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी टोंक की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । पूर्व जिलाध्यक्ष

TONK – हरिप्रसाद बैरवा ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत संविधान के बुनियादी सिद्धांतों — न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को बचाने की है। उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस पर हम यह पुनः प्रण ले कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि इस कार्यक्रम मे पूर्व विधायक कमल बेरवा, फौजु राम मीणा, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, राहुल सैनी सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक ,केदार चौधरी मनिंदर बेरवा ,र्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आकाश बेरवा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीपी मेहता अशोक महावर भागचंद गुर्जर,वासिद नूर, रामप्रसाद चोपड़ा मुकेश चौधरी गढ़वाल,सादत्त नक़वी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान शबाना बी,मोती लाल, सुरेंद्र रेगर, मनमोहन सिंह, शौकत हुसैन, आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित
TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण