TONK // बीसलपुर परियोजना के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत एवं साफ सफाई की प्रगति की जानकारी

टोंक में भारतीय किसान संघ जिला टोंक द्वारा रबी सीजन में सरसों गेहूं जौ चना आदि फसलों की नहरों से सिंचाई सुनिश्चित करने हेतु बीसलपुर बांध दायी मुख्य नहर में पानी छोड़ने को लेकर किसानों की चिंता को देखते हुए बीसलपुर परियोजना के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत एवं साफ सफाई की प्रगति की जानकारी ली गई।

सिंचाई विभाग बीसलपुर परियोजना के एक्सईएन श्री मनीष बंसल ने बताया कि रबी फसलों की सिंचाई का समय नजदीक आता जा रहा है इसलिए बीसलपुर नहर के मरम्मत एवं सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मशीनरी एवं मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि अगले 10-12 दिनों में बीसलपुर दायी मुख्य नहर एवं माइनरों का साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य पूर्ण हो सकें। इसी बीच दायी मुख्य नहर में पानी छोड़ने की बैठक भी निश्चित कर सूचना दी जाएगी।
कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के बाद ही मुख्य नहर में पानी छोड़ने की तारीख तय की जाएगी।जो अनुमानित 15 दिसंबर हो सकती है। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र जाट एवं जिला मंत्री विनय सिंह ताखर सिंचाई विभाग से निरन्तर सम्पर्क कर नहरों में पानी छोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित