The Chanakya TV Rajasthan

TONK // बीसलपुर बांध दायी मुख्य नहर में पानी छोड़ने को लेकर किसानों की चिंता

TONK // बीसलपुर परियोजना के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत एवं साफ सफाई की प्रगति की जानकारी

TONK
TONK

टोंक में भारतीय किसान संघ जिला टोंक द्वारा रबी सीजन में सरसों गेहूं जौ चना आदि फसलों की नहरों से सिंचाई सुनिश्चित करने हेतु बीसलपुर बांध दायी मुख्य नहर में पानी छोड़ने को लेकर किसानों की चिंता को देखते हुए बीसलपुर परियोजना के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत एवं साफ सफाई की प्रगति की जानकारी ली गई।

TONK

सिंचाई विभाग बीसलपुर परियोजना के एक्सईएन श्री मनीष बंसल ने बताया कि रबी फसलों की सिंचाई का समय नजदीक आता जा रहा है इसलिए बीसलपुर नहर के मरम्मत एवं सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मशीनरी एवं मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि अगले 10-12 दिनों में बीसलपुर दायी मुख्य नहर एवं माइनरों का साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य पूर्ण हो सकें। इसी बीच दायी मुख्य नहर में पानी छोड़ने की बैठक भी निश्चित कर सूचना दी जाएगी।

कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के बाद ही मुख्य नहर में पानी छोड़ने की तारीख तय की जाएगी।जो अनुमानित 15 दिसंबर हो सकती है। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र जाट एवं जिला मंत्री विनय सिंह ताखर सिंचाई विभाग से निरन्तर सम्पर्क कर नहरों में पानी छोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

टोंक से अशोक शर्मा ‌की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version