The Chanakya TV Rajasthan

TONK // अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पुनः टोंक पदस्थापित होने पर किया स्वागत!

TONK //  “महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, टोंक द्वारा नवनियुक्त एएसपी रतनलाल भार्गव का आत्मीय स्वागत

TONK –  महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति (शांति एवं अहिंसा विभाग, पूर्व राजस्थान सरकार) की जिला इकाई ने नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें सूत्र की माला, दुपट्टा एवं महात्मा गांधी जी का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

समिति के जिला संयोजक सुनील बंसल, टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय, सह-संयोजक जावेद इकबाल, एड. कैलाश सैनी, एड. विकास चौधरी, जिला युवा संयोजक एड. संजय सिंह गुर्जर सहित अन्य सदस्य एएसपी से मिले। बैठक में शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा की गई तथा टोंक में दोबारा नियुक्ति पर एएसपी का स्वागत एवं सम्मान किया गया समिति के सदस्यों ने एएसपी भार्गव से नशा-मुक्त टोंक अभियान को प्रोत्साहन देने का भी आग्रह किया। इस दौरान एएसपी रतनलाल भार्गव ने कहा कि टोंक जिले में अपराधियों में भय तथा आमजन में सुरक्षा और भय-मुक्त वातावरण स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

TONK
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक द्वारा किया गया स्वागत!
TONK

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version